लखनऊ, जुलाई 9 -- पुलिस लाइन में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए लगाई गई वैक्सीन देश में हर साल 70 हजार महिलाएं जान गंवा रही हैं लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। सर्वाइकल कैंसर को थामने के लिए जागरुकता जरूरी है। साथ ही टीकाकरण भी आवश्यक है। इससे हम अपनी बेटियों को सर्वाइकल कैंसर से बचा सकते हैं। डॉक्टर की सलाह पर नौ से 26 साल की बेटियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव की वैक्सीन जरूर लगवाएं। यह बातें राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कही। वह बुधवार को पुलिस लाइन में एचपीवी वैक्सीनेशन कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में टीकाकरण अहम कदम है। स्वस्थ महिलाएं ही स्वस्थ परिवार की धुरी होती हैं। स्वस्थ परिवार ही स्वस्थ समाज की नींव तैयार करते हैं। आने वाले समय में यह अभियान और भी व्यापक स्तर पर चलेगा। लक्ष्य यह ह...