मुजफ्फर नगर, अप्रैल 22 -- शहर के सौन्दर्यीकरण को ध्यान में रखते हुए डीएम उमेश मिश्रा ने चाट बाजार को दूसरी जगह शिफ्ट करने के एडीएम प्रशासन और ईओ को आदेश दिए है। डीएम ने दुकानदारों के जगह और सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के सख्त निर्देश दिए हैं। डीएम ने दुकानदारों के साथ वार्ता कर उन्हें आश्वासन दिया है, वहीं शहर के सौन्दर्यीकरण में दुकानदारों और सभी नगरवासियों से सहयोग के लिए अपील की है। टाउन हाल रोड पर चाट बाजार बंद होने के कारण पिछले एक सप्ताह से सभी दुकानदार धरने पर बैठे हुए हैं। उक्त दुकानदारों को डीएम ने वार्ता के लिए बुलाया। सभी दुकानदार भाकियू जिलाध्यक्ष नवीन राठी के नेतृत्व में डीएम के पास वार्ता करने के लिए पहुंचे। डीएम ने दुकानदारों की सभी समस्याओं को सुना और समाधान करने का आश्वासन दिया। डीएम ने एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह और...