देवघर, फरवरी 15 -- मधुपुर। प्रखंड के जभागुड़ी पंचायत अंतर्गत लालपुर गांव में दो दिवसीय भव्य किसान मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण, जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन, विशिष्ठ अतिथि गांधीवादी कुमार कलानंद मणि, समाजकर्मी घनश्याम भाई, एक्शन एड के सौरव, जिप सदस्य सोनी सोरेन, शीला देवी, ऐनी टुडू, खगिया देवी, सागोरी हेम्ब्रम, इंद्रदेव मंडल, पंकज पियुष, कुंदन कुमार भगत, आदि ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर और नगाड़ा बजाकर किया। इसके पूर्व जभागुड़ी समेत अन्य अखड़ा टीम व ग्रामीणों द्वारा मंत्री का भव्य रूप से स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन अबरार ताबिन्दा अन्ना सोरेन आनंद मरांडी ने किया व धन्यवाद ज्ञापन ऐनी टुडू ने किया। विषय प्रवेश कराते हुए समाजकर्मी घनश्याम ने कहा कि लालपुर 56 परिवारों का गांव है। यह एक ऐसा गांव था जहां की अधिकांश भू...