जमशेदपुर, दिसम्बर 3 -- झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने जमशेदपुर सदर अस्पताल में अतिरिक्त 100 बेड के अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद बड़ी घोषणाएं की हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिलों के सदर अस्पतालों में जल्द ही एमआरआई और सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।डॉ. अंसारी ने यह भी घोषणा की कि दिव्यांगजनों के लिए प्रतिशत प्रणाली को समाप्त किया जाएगा। झारखंड संभवतः देश का पहला राज्य होगा जहां कम प्रतिशत वाले दिव्यांगों को भी शत-प्रतिशत दिव्यांगता का प्रमाण पत्र मिलेगा, ताकि वे सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न हों।सदर अस्पताल में 15 मिनट ओपीडी में मरीजों को देखने के बाद उन्होंने दवाइयों की उपलब्धता की समीक्षा की और बेहतर दवाइयाँ मुहैया कराने का निर्देश दिया। मंत्री ने भाजपा पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया और स्पष्ट किया कि हेम...