रांची, मार्च 1 -- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ कर लाखों कर्मियों को बड़ी सौगात दी। अब राज्य के कर्मचारी, पेंशनर और वकीलों का कैशलेस इलाज हो सकेगा। झारखंड विधानसभा के सभागार में स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के कार्यक्रम में राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना से राज्य के बड़े वर्ग को लाभ होगा। सीएम ने कहा कि जिस तरह हमारी सरकार ने पुरानी पेंशन योजना बहाल कर राज्यकर्मियों को सेवानिवृत्ति के बाद भी आर्थिक संबल दिया है, उसी तरह राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से कर्मियों के समुचित इलाज का पूरा खर्च वहन करने की दिशा में यह बड़ा कदम है। अब राज्य के किसी भी श्रेणी के सरकारी कर्मी को बीमारी के इलाज के लिए परेशान नहीं...