कुशीनगर, फरवरी 27 -- राहुल राय , संतकबीरनगर। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) में हाजिरी लगाते समय झपकती पलकें बताएंगी कि आप काम पर हैं। अब जिले में सभी कार्यों पर मनरेगा मजदूरों का चेहरा स्कैन कर हाजिरी लगेगी। ऑनलाइन हाजिरी लगाने के लिए रोजगार सेवकों को एनएमएमएस (राष्ट्रीय मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम) सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना होगा। इस दौरान एक साथ 10 मनरेगा मजदूरों की हाजिरी लगाई जा सकेगी। इसके अलावा यह हाजिरी कार्यस्थल से महज 30 मीटर के दायरे में ही लग पाएगी। जल्द ही यह व्यवस्था प्रभावी हो जाएगी। इसके लागू होने के साथ मनरेगा में चल रहा फर्जी मजदूरों को लगाने का खेल भी समाप्त हो जाएगा। मनरेगा कार्यों में और अधिक पारदर्शिता लाने के लिए अब योजना के तहत काम करने वाले मजदूरों की हाजिरी फेस रीडिंग के जरिये लगाई जाएगी। इसके ल...