अल्मोड़ा, अप्रैल 24 -- रानीखेत, संवाददाता। मौसम की मेहरबानी के कारण कुछ दिन टली जंगल की आग फिर धधकने लगी है। गुरुवार को जौरासी वन क्षेत्र के अंतर्गत दक्षिणी मानिला बीट के अंतर्गत नाप भूमि में आग धधक उठी। विकट भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद वन विभाग के कर्मचारियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। रानीखेत वन विभाग की एसडीओ काकुल पुंडीर ने बताया कि उत्तराखंड फॉरेस्ट फायर ऐप के माध्यम से जौरासी वन क्षेत्र के अंतर्गत मानिला दक्षिणी बीट के ग्राम तल्ला उजराड़, सासखोला नाप भूमि, बसेड़ी नाप तथा एराड़ी रजवार नाप भूमि में आग लगने की सूचना मिली थी। वन क्षेत्राधिकारी, जौरासी के नेतृत्व में दो फायर टीमों का गठन किया गया और टीमें चल पड़ी आग बुझाने। उन्होंने बताया कि विकट भौगोलिक परिस्थितियों में क्षेत्र चट्टानी और ढलानदार होने के कारण आग तेजी से फैल रही थी।...