छपरा, अगस्त 19 -- विभागाध्यक्ष का पदभार संभालते हीं छात्राओं ने किया अंजू कुमारी का स्वागत छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के शैक्षिक ढांचे को और मजबूत करते हुए होम साइंस पीजी विभाग को जयप्रकाश महिला महाविद्यालय से स्थानांतरित कर विश्वविद्यालय कैंपस में संचालित करने की औपचारिक शुरुआत हुई। इसी मौके पर विभागाध्यक्ष के रूप में अंजू कुमारी ने पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद पीजी व पीएचडी की छात्राओं सहित शिक्षकों और कर्मचारियों ने अंजू कुमारी का भव्य स्वागत किया। छात्राओं ने फूल-मालाओं, बुके और अंगवस्त्र से विभागाध्यक्ष का अभिनंदन किया। इस अवसर पर पूरा कैंपस स्वागत और उत्साह से गूंज उठा। अंजू कुमारी ने कहा कि विभाग को शैक्षणिक, शोध और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में हर स्तर पर शीर्ष पर लाने के लिए हर संभव प्रयास किया...