नोएडा, सितम्बर 12 -- नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) ने यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है। दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन (सेक्टर 52 स्टेशन) और नोएडा की एक्वा लाइन (सेक्टर 51 स्टेशन) को जोड़ने वाला बहुप्रतीक्षित एयर-कंडीशन्ड स्काईवॉक 2 अक्टूबर 2025 से आम जनता के लिए खुलने जा रहा है। यह 420 मीटर लंबा और 5 मीटर चौड़ा स्काईवॉक न सिर्फ दोनों मेट्रो लाइनों को जोड़ेगा, बल्कि यात्रियों को एक टिकट पर दोनों नेटवर्क में सफर करने की सुविधा भी देगा।यात्रा होगी आसान, समय और पैसे की बचत अब तक, ब्लू लाइन और एक्वा लाइन के बीच सफर करने वाले यात्रियों को स्टेशन से बाहर निकलकर, अस्थायी रास्तों या ई-रिक्शा का सहारा लेना पड़ता था। यह प्रक्रिया न सिर्फ समय लेने वाली थी, बल्कि जेब पर भी भारी पड़ती थी। लेकिन अब यह स्काईवॉक, जिसमें मूविंग वॉकवे (ट्रैवलेटर) और ...