पूर्णिया, अगस्त 6 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। अब जीविका के स्वयं सहायता समूह से जुड़ी दीदियों की बेटियों को एक नया आकाश मिला है। अब ये नव युवतियां महिला सशक्तीकरण की मिसाल पेश करते हुए इस आकाश में सपनों की उड़ान भरने को तैयार हैं। जीविका तथा प्रदान के संयुक्त प्रयास से जिले के चार प्रखंडों के कुल 17 नवयुवतियों को जीडीए (जनरल ड्यूटी असिस्टेंट) कोर्स के लिए वर्धमान भेजा गया है। ये प्रखंड हैं धमदाहा, बरहरा कोठी, बनमनखी और बायसी। वर्धमान में हुनर विकास से सम्बंधित यह प्रशिक्षण कुल दो माह की अवधि का होगा। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद ये सभी युवतियाँ प्रतिष्ठित अस्पतालों में 10000 से 20000 रुपये तक की मासिक आय पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी सेवा प्रदान करेंगी। अपने परिवार की आर्थिक तरक्की में इन नव युवतियों का बड़ा योगदान होगा और अपने परिवार एव...