खगडि़या, मई 15 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जीविका दीदी हर क्षेत्र में लगातार बेहतर कर रही है। कड़ी मेहनत एवं बेहतर कार्य के बदौलत अच्छी कमाई कर रही है। इधर जिले के मानसी प्रखंड में जीविका महिला कृषि उत्पादक कंपनी लिमिटेड द्वारा मक्का खरीद-बिक्री एवं संग्रहण केंद्र का विधिवत शुभारंभ जिला परियोजना प्रबंधक एवं उत्पादक कंपनी के निदेशक मंडल के द्वारा किया गया। यह पहल जिले के किसानों, कैडरों, जीविका से जुड़ी महिलाओं एवं उत्पादक कंपनी के व्यापार मित्रों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। जिसका मुख्य उद्देश्य मक्का उत्पादकों को बड़े बाजार से जोड़ना एवं उन्हें उनके उत्पाद का उचित मूल्य दिलवाना है। इस कार्यक्रम का आयोजन एक सशक्त प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। जिससे जीविका से जुड़ी महिला किसान सशक्त होंगी और उन्हें पारंपरिक बाजार तंत्र की कठिनाईयों से मुक्ति ...