सीवान, फरवरी 4 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। अनुमंडल मुख्यालय के अनुमंडलीय अस्पताल के सफाई की कमान अब जीविका दीदी के हाथों में चली गई है। अनुमंडलीय अस्पताल की साफ सफाई का दायित्व अब जीविका दीदी के हाथों में है। जीविका दीदी ही अस्पताल के साफ-सफाई पर ध्यान रखेगी। महिला सशक्तीकरण की तरफ एक कदम और बढ़ाते हुए प्रशासन के द्वारा जीविका दीदियों को अस्पताल की साफ-सफाई का जिम्मा दिया गया है। अनुमंडलीय अस्पताल में दीदी की रसोई में अस्पताल के मरीजों व उनके परिजनों के साथ मेडिकल स्टाफ को स्वादिष्ट व्यंजन परोसने के बाद अब अस्पताल की साथ-सफाई व वस्त्र धुलाई की व्यवस्था भी जीविका दीदियों के माध्यम से की जाएगी। जिससे मरीजों व चिकित्सकों के कपड़ों के साथ ही बेडशीट व पर्दे की धुलाई भी ससमय व बेहतर तरीके से हो सकेगी। अनुमंडलीय अस्पताल में इस सुविधा का उद्घाटन क...