खगडि़या, अप्रैल 23 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के रासौंक पंचायत में जीविका के अधिकार संकुल संघ के राधा जीविका उत्पाद समूह द्वारा नीरा काउंटर का उदघाटन मंगलवार को किया गया। राधा नीरा उत्पाद समूह से 40 नीरा उत्पादक दीदियां जुड़ी हुई हैं। जो कि नीरा का उत्पादन के साथ-साथ नीरा से बने उत्पाद जैसे गुड़, पेड़ा आदि बनाती हैं। साथ ही उत्पाद समूह से जुड़ी अन्य दीदियां को भी नीरा के महत्वा एवं लाभ के बारे में लोगों को जागरूक कर रही है। इधर रसौंक में नीरा काउंटर का उद्घाटन डीडीसी अभिषेक पलासिया ने मंगलवार को किया। इस मौके पर मद्य निषेध विभाग के अधीक्षक, जीविका के डीपीएम, प्रबंधक आदि मौजूद थे। क्या होता है नीरा: इधर जीविका के डीपीएम ने बताया कि नीरा को ताड़, खजूर और नारियल के वृक्ष से प्राप्त किया जाता है। ताड़ और खजूर के पेड़ से जो ताजा रस निकलता है। उसे...