गोरखपुर, जुलाई 22 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की आवासीय और व्यावसायिक योजनाओं में भूखंड, मकान या दुकान का आवंटन नहीं होने की स्थिति में अब पंजीकरण शुल्क वापस पाने के लिए महीनों या वर्षों तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने निर्देश दिए हैं कि सभी रिफंड आवेदनों का निस्तारण तीन कार्यदिवसों के भीतर अनिवार्य रूप से किया जाए। उपाध्यक्ष ने हाल ही में संपत्ति अनुभाग की समीक्षा बैठक के दौरान पाया कि कुछ रिफंड मामले 27 दिनों से अधिक समय से लंबित हैं। इस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सबसे पुराने लंबित मामलों को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित किया जाए और जीडीए पोर्टल पर शून्य पेंडेंसी सुनिश्चित की जाए। रिफंड प्रक्रिया की निगरानी के लिए सहायक संपत्ति अधिकारी सत्येन्द्र सिंह ...