सिद्धार्थ, अगस्त 7 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में चल रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों की निगरानी व मॉनिटरिंग का कार्य देश को पोलियो मुक्त बनाने वाला डब्ल्यूएचओ अब नहीं करेगा। प्रदेश के 18 जिलों से डब्ल्यूएचओ के अधिकारियों को हटा दिया गया है। इसमें से बस्ती मंडल के संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर जिले शामिल हैं, जहां से अधिकारियों को बुला लिया गया है। अब पोलियो सहित चार बीमारियों के निगरानी की जिम्मेदारी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ वीके सोनी और जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरपी मौर्य करेंगे। इसकी पुष्टि मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रामानुज कनौजिया ने की है। इसी के तहत भारत में जो बीमारियां मुक्त घोषित हो चुकी हैं, उनकी अब भी निगरानी की जाती है। डब्ल्यूएचओ की टीम पोलियों, खसरा, डिप्थीरिया और नवजात शिशुओं को टिटनेस या फिर उससे मिलता जुलता ...