मुजफ्फरपुर, मई 19 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता सरकारी स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक के बच्चों की त्रैमासिक, अर्धवार्षिक, वार्षिक परीक्षा को लेकर बिहार बोर्ड ने नियम में कई बदलाव किए है। अब जिला में आठ केंद्र बनाकर प्रश्न पत्र बांटा जाएगा। स्कूलों को परीक्षा से एक दिन पहले यह प्रश्नपत्र मिलेगा। बोर्ड ने प्रश्न पत्र की गोपनीयता को लेकर ये बदलाव किए गए हैं। इन सभी परीक्षाओं का प्रश्न पत्र बोर्ड से ही भेजा जाएगा। जिले समेत राज्य के सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 9वीं एवं 11वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक परीक्षा तथा कक्षा 10वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक एवं उत्प्रेषण जांच परीक्षा का कैलेंडर जारी किया गया है। इन परीक्षाओं में सभी विद्...