पीलीभीत, नवम्बर 3 -- पीलीभीत। फुटपाथ पर खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वाले स्ट्रीट वेंडर्स के लिए अच्छी खबर है। अब स्ट्रीट वेंडर्स को खाद्य पदार्थों को सुरक्षित बनाने और साफ सफाई रखने के बारे में ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के बाद वेंडर्स को सर्टिफिकेट और किट प्रदान की जाएगी। ये ट्रेनिंग पीलीभीत में तीन नंबवर से दी जाएगी। जिलेभर में करीब 1000 स्ट्रीट वेंडर्स काम कर रहे है, जो फुटपाथ पर खानपान की सामग्री को बिक्री करने का काम करते है। ये स्ट्रीट वेंडर्स अपने अपने व्यवसायों में ट्रेंड नही है, लेकिन खाद्य पदार्थों को बनाकर बेचने का अनुभव है। अब स्ट्रीट वेंडर्स को प्रशिक्षण देने के लिए खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग ने नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स आफ इंडिया से सहयोग लिया है। जिलेभर में कुल 500 स्ट्रीट वेंडर्स को फ़ूड सेफ्टी सुपरवाइजर का एक द...