सुपौल, जुलाई 13 -- अल्ट्रासाउंड सेंटर की निगरानी-पंजीकरण व नवीनकरण की डीएम ने की समीक्षा सुपौल, वरीय संवाददाता कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय वेश्म में शनिवार को जिला पदाधिकारी सह सह समुचित प्राधिकार, पीसी एंड पीएनडीटी की अध्यक्षता में पूर्व गर्भाधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम के अन्तर्गत जिला सलाहकार समिति की बैठक हुई। इस क्रम में पीसी एंड पीएनडीटी अधिनियम के अन्तर्गत लिंग जांच पर पूर्ण प्रतिबंध को प्रभावी रूप से लागू करने पर चर्चा की गई। साथ ही अल्ट्रासाउण्ड सेंटर की निगरानी, पंजीकरण, नवीकरण की समीक्षा की गई। नये पंजीकरण एवं नवीकरण के लिए प्राप्त आवेदन में से मात्र वैसे केन्द्रों का पंजीकरण अथवा नवीकरण करने का नर्णिय लिया गया, जिसके संचालक चिकत्सिक जिलान्तर्गत के हों। नये पंजीकरण के लिए प्राप्त आवेदनों में से दो केन्द्रों का पंज...