हाथरस, जुलाई 21 -- हाथरस। अब जिले के गांवों में बिजली समस्या दूर करने के लिए शिविरों का आयोजन होगा। तीन दिन तक जिले में पायलट प्रोजेक्ट के तहत लगे शिविरों में तीन सौ अधिक शिकायतें आई। जिसमें से 216 शिकायतों का निस्तारण किया गया। अब ओटीएस प्रचार प्रसार के साथ बकाया वसूलने के लिए अधिकारी समस्या को दूर कर बकाया वसूलने में जुटेंगे। हाथरस जिले में 65 बिजलीघरों के जरिए दो लाख से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति की जाती है। जिसमें 19 हजार उपभोक्ता नलकूप के हैं। अब बिजली विभाग ने एक जुलाई से 31 जुलाई के बीच ओटीएस चलाई गई है। इसमें अभी तक पांच सौ बकायेदारों से बकाया जमा किया। इसके बाद अभी चौदह हजार उपभोक्ताओं ने बकाया जमा नहीं किया है। बीते तीन दिन तक अधिकारियों ने शहर, देहात कस्बा में सबस्टेशनों पर शिविरों का आयोजन किया गया। इस दौरान शिविरों म...