खगडि़या, जुलाई 27 -- खगड़िया । नगर संवाददाता अब सुदूर देहाती क्षेत्र में संचालित स्वास्थ्य उपकेन्द्रों से भी एएनएम अथवा अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का अनुपस्थित रहना है मुश्किल है। क्योंकि जिले के सभी 194 स्वास्थ्य उपकेन्द्र एवं 24 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के गेट के बाहर दीवार लेखन कराया जा रहा है। दीवार लेखन के दौरान केन्द्रों के नाम सहित वहां पर पदस्थापित डॉक्टर, एएनएम, जीएनएम अथवा अन्य स्वास्थ्य कर्मी का नाम, पद व मोबाइल नंबर अंकित रहेगा। इसके साथ ही केन्द्र के खुलने एवं बंद होने की जानकारी रहेगी। जिससे अगर निर्धारित समय अविध से पूर्व अथवा बंद होने से पहले अगर कर्मी अस्पताल बंद करते हेैं तो लोग वहां पर प्रखंडस्तरीय अधिकारियों मसलन डीपीएम, एमओआइसी, बीएचएम को शिकायत कर सकते हैं। क्योंकि वहांपर कार्यरत कर्मियों के अलावा इन अधिकारि...