मिर्जापुर, अगस्त 21 -- मिर्जापुर, संवाददाता । अब जिले की पुलिस प्रोजेक्ट सेफ राइड की तैयारी में जुट गई है। सड़कों पर फर्राटा भरने वाले आटो और ई-रिक्शा अब बार कोड से लैस किए जाएंगे। बार कोड को स्कैन करते ही यात्री को वाहन चालक के नाम, पता और मोबाइल नंबर पता चल जाएगा। वहीं नाबालिग और दागी किस्म के चालक वाहन नहीं चला पाएंगे। पुलिस सत्यापन के बाद ही चालकों को बार कोड जारी किया जाएगा। आटो और ई-रिक्शा में यात्रा करने वाले यात्री के साथ लगातार घटनाएं सामने आ रही है। ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस यह कदम उठाया है। जिससे यात्री सुरक्षित यात्रा कर सकें। यातायात प्रभारी विपिन कुमार पांडेय ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से आटो व ई-रिक्शा पर बार कोड लगाने की तैयारी की जा रही है। जिले में लगभग 4000 हजार ई-रिक्शा हैं। जबकि आटो की संख्या भ...