सीवान, नवम्बर 21 -- सीवान। जिले के सभी सरकारी स्कूलों में डिजिटल व्यवस्था को मजबूत करने और मॉनिटरिंग प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। अगले दस दिनों के अंदर जिले के हर स्कूल को दो टैबलेट उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इसकी शुरुआत जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने 15 हेडमास्टरों को टैबलेट देकर शुरुआत की। बताते चलें कि सभी स्कूलों को दो टैबलेट दिए जा रहे हैं। इसमें एक टैबलेट हेडमास्टर को दिया जाएगा। जबकि दूसरा किसी अन्य नामित शिक्षक को दिया जाएगा। इन टैबलेट्स की मदद से स्कूलों में छात्रों की वास्तविक उपस्थिति दर्ज करने के साथ-साथ फोटो अपलोड करना, मध्याह्न भोजन की निगरानी और विभागीय योजनाओं की ऑनलाइन प्रविष्टि जैसे कार्यों को तुरंत और सटीक रूप से पूरा किया जा सकेगा। इस महत्वपूर्ण पहल को प्रभावी ढंग से लागू कर...