पीलीभीत, दिसम्बर 24 -- पीलीभीत। अब निराश्रित गोवंशों की देखभाल के लिए जिलेभर की गौशालाओं को सीसीटीवी कैमरे से लैस कर दिया गया है। इन सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से गौशाला में संरक्षित किए जा रहे गोवंश के रखरखाव समेत कई चीजों के बारे में जिला मुख्यालय से मॉनीटरिंग शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक तौर पर पांच से अधिक गांवों के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। ग्राम प्रधानों और केयर टेकरों को सीसीटीवी कैमरे चौबीस घंटे ऑन रखने के निर्देश दिए हैं। पशुपालन विभाग की ओर से जिलेभर में 66 गोशालाएं संचालित की जा रही है, जिसमें से 62 गौशालाओं को सीसीटीवी कैमरे से युक्त कर दिया गया है। ये सीसीटीवी कैमरे त्रिनेत्र योजना और पशुपालन विभाग की ओर से संयुक्त रूप से लगवाए गए हैं। इन कैमरों का पासवर्ड ग्राम प्रधान के पास दिया गया है। अभी तक ग्राम पंचायतों की गौशालाओं में ...