मुरादाबाद, अप्रैल 24 -- मुरादाबाद। हज यात्रा के टीकाकरण से वंचित यात्री अब जिला प्रतिरक्षण अधिकारी कार्यालय में टीका लगवा सकेंगे। जबकि, उसके बाद भी वंचित जायरीन हवाई अड्डे पर भी टीका की सुविधा पा सकेंगे। 30 अप्रैल को मुरादाबाद से जाने वालों का दल रवाना होगा। लखनऊ और दिल्ली से यात्रा की फ्लाइट मिलेगी। यह जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि हज यात्रियों के प्रथम चरण के टीकाकरण 19 एवं द्वितीय चरण के लिए 22 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई थी। जिसमें अधिकतर यात्रियों का टीकाकरण हो गया। जबकि, बाकी यात्रियों के टीकाकरण के लिए अन्तिम अवसर देते हुए 23 अप्रैल को दो केंद्रों पर टीके लगाए गए। अब बचे यात्री टीकाकरण के लिए सिविल लाइन्स थाने के निकट स्थित जिला प्रतिरक्षण अधिकारी कार्यालय में अपना टीकाकरण करा सकत...