शामली, मई 24 -- जिला अस्पताल में लैब रैप बनकर तैयार हो गए है। जिसके चलते एक सप्ताह के भीतर ही प्रसुति विभाग में अस्थाई रूप से चल रही पैथोलॉजी लैब सिप्ट की जाएगी। जिससे मरीजों को एक ही छत के नीचे सभी रोगों की जांच की सुविधाए मिलेगी। जिला अस्पताल में अब सभी टेस्ट एक ही छत के नीचें होगें। क्योंकि अभी तक जिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब के पुन: निर्माण के चलते मरीजों की खून जांच प्रसुति विभाग के भर्ती वार्ड में की जा रही है। वही मरीजों को टीबी की जांच के लिए अलग कक्ष में और शुगर और बीपी के लिए अलग कक्षों में जाना पडता है। लेकिन अब जिला अस्पताल में पैथोलॉजी लैब का पुन: निर्माण पूरा हो गया है। जिसके चलते इस सप्ताह पैथोलाजी लैब को स्थान्तरण नई लैब में सिप्ट किया जाएगा। जिसके चलते मरीजों को एक ही छत के नीचे ही सभी जांचों की सुविधा मिलेगी, जिससे मरीजो...