मुरादाबाद, सितम्बर 15 -- मनरेगा की ऑडिट से नाराज ग्राम पंचायत सचिव जिलाधिकारी और विभाग के उप निदेशक से मुलाकात करेंगे। ऑडिट करने वाली टीम ने लगभग 300 से अधिक गांव में महात्मा गांधी नेशनल रूरल एंप्लॉयमेंट गारंटी एक्ट की योजना की रिकवरी निकाली है। संघ के जिला मंत्री आमोद चौहान ने बताया कि मामला शासन तक पहुंचाना है। दो से चार दिन के भीतर संगठन का प्रतिनिधि मंडल डीएम और विभाग के उप निदेशक से मुलाकात करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...