प्रयागराज, मई 24 -- प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी-2020) के तहत इस साल से जितनी पढ़ाई उतनी डिग्री देगा। स्नातक पाठ्यक्रमों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को यदि वे एक वर्ष की पढ़ाई के बाद कोर्स छोड़ना चाहते हैं, तो उन्हें एक वर्ष का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इसी प्रकार दो वर्ष पूर्ण करने के बाद कोर्स छोड़ने पर उन्हें डिप्लोमा मिलेगा। जबकि तीन वर्ष में स्नातक और चार साल में स्नातक ऑनर्स की मिली डिग्री दी जाएगी। इसी प्रकार परास्नातक पाठ्यक्रमों में नामांकित छात्र यदि एक वर्ष की पढ़ाई पूर्ण कर कोर्स छोड़ना चाहे, तो उसे एक वर्षीय डिप्लोमा दिया जाएगा। यह विकल्प विशेष रूप से उन विद्यार्थियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा, जो किसी कारणवश डिग्री पूरी नहीं कर पाते। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि छ...