लखनऊ, नवम्बर 7 -- पारा में युवक और निगोहां के बांक नाले में महिला की हत्या कर फेंके गए शव की अबतक शिनाख्त नहीं हो सकी थी। इस बीच शुक्रवार को जानकीपुरम के अजनहरकला गांव में शुक्रवार को 30 वर्षीय महिला की हत्या कर शव चादर में लपेटकर फेंका गया। महिला का चेहरा क्षतविक्षत था। उसे तेजाब से जलाए जाने की आशंका है। जाकीपुरम के अजनहर कला से गोहना कला जाने वाले मार्ग पर शुक्रवार सुबह चादर में लिपटा एक महिला का शव पड़ा था। पास में ही एक रजाई-गद्दा भी पड़ा था। घटना से मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस अधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलन किए। पुलिस ने आस पड़ोस के लोगों की मदद से शिनाख्त के प्रयास किए पर सफलता नहीं मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस उपायुक्त उत्तरी गोपाल कृष्ण...