बलिया, जून 17 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्व केन्द्रीय मंत्री तथा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि पहले की सरकारों में जाति और जिला देखकर युवाओं को नौकरियां बांटी जाती थीं। भाजपा सरकार ने इस मिथक को तोड़ दिया है। अब सबको उनकी काबिलियत के आधार पर नौकरियां मिल रही हैं। पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद डॉ. पाण्डेय सोमवार को कार्यालय पर मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मजबूत इच्छाशक्ति की बदौलत 72 घंटे में ही पाकिस्तान घुटनों पर आ गया। ईरान व इजरायल युद्ध की चर्चा करते हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दोनों ही हमारे मित्र देश हैं। हमारी नजर निरंतर घटनाक्रम पर बनी हुई है। देश के जितने भी नागरिक व छात्र वहां है, सभी संपर्क में हैं और ...