बिजनौर, अक्टूबर 9 -- उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुलभ और डिजिटल बनाने की दिशा में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को डिजिटलाइज़ करने की और कदम बढ़ाया है l मरीजों को जांच कराने के लिए जिला अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, क्योंकि सभी आवश्यक पैथोलॉजी जांचें अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ही उपलब्ध होंगी। इस सुविधा के सुचारू संचालन के लिए आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत पीओसीटी क्वालिटी एवं स्किल डेवलपमेंट फाउंडेशन के द्वारा ओरियंटेशन एवं स्किल ट्रेनिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कौशलेंद्र सिंह एवं एसीएमओ डॉ अनिल कुमार की उपस्थिति में सीएमओ कार्यालय बिजनौर में विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया, जिसमें आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अन्तर्गत उत्तर प्रदे...