प्रयागराज, सितम्बर 8 -- सराय‌इनायत थाना क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों में एक माह से तेंदुए की दहशत है। सोमवार को जमुनीपुर गांव में तेंदुए ने युवक पर हमला कर दिया। उसके साथ रहे दोस्तों ने जान बचाई। युवक घायल हो गया। सूचना पर जाल लेकर पहुंचे वनकर्मियों ने तेंदुए की तलाश की, लेकिन सुराग नहीं लगा। जमुनीपुर में शिवालय के पीछे लल्ला बिंद मचान बनाकर फसलों की रखवाली करते हैं। सुबह 8:30 बजे लल्ला का 24 वर्षीय बेटा तारा बिंद शौच के लिए खेत की ओर दोस्तों संग गया था। तभी धान के खेत में छिपे तेंदुए ने हमला किया। पंजे से उसके बांये हाथ को लहूलुहान कर दिया। तारा के साथी अंकित प्रजापति, कप्तान, बबलू, प्रदीप व शनी ने डंडा लेकर दौड़े तो तेंदुआ झाड़ियों में भाग गया। सूचना से गांव में दहशत फैल गई। घायल तारा को परिजन सीएचसी कोटवा एट बनी ले गए। वहां रैबीज...