मुंगेर, सितम्बर 2 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि अब काली पहाड़ी की तराई में स्थित जलाशय का सौंदर्यीकरण रेल प्रशासन करेगा। इसके लिए यहां शुद्ध पेयजल, लाइट, ओपन जिम और शेड की व्यवस्था की जाएगी, वहीं जलाशय के चारों ओर सड़क का भी निर्माण किया जाएगा। यह बातें रेल इंजन कारखाना जमालपुर के सीडब्लूएम विनय कुमार वर्णवाल ने अपनी कारखाना प्रशासन टीम के साथ जमालपुर काली पहाड़ी की तराई में स्थित जलाशय का निरीक्षण के दौरान कहीं। उन्होंने नगर परिषद जमालपुर की चेयरमैन पार्वती देवी, एग्जीक्यूटिव विजशील गौतम, नप सशक्त स्थाई समिति सदस्य आलोक, कैलाश, सुमित उर्फ सोनू मंडल सहित अन्य के साथ वार्ता की। तथा सौंदर्यीकरण करने के लिए रेलवे द्वारा एनओसी पर कहा यह मेरे अधिकार में नहीं है। लेकिन यहां नित्यदिन रेलकर्मी आते हैं। वहीं शहरवासी भी सुबह शाम टहलते हैं। इसलिए रेलवे क्ष...