मुंगेर, सितम्बर 25 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता बुधवार को अपनी टीम के साथ मालदा से धनौरी स्टेशन तक सेफ्टी इंस्पेक्शन को लेकर जमालपुर पहुंचे, तथा सुबह जमालपुर से धनौरी, कजरा, अभयपुर रेलखंड सहित स्टेशनों का जायजा लिया। इसके बाद जमालपुर के पहाड़ स्थित जमालपुर कोचिंग डीपो निर्माण एवं फ्रेट एग्जामीनेशन यूनिट का बारिकी से निरीक्षण किया और भागलपुर के लिए सड़क मार्ग से निकल गए। इससे पूर्व जमालपुर स्टेशन पर आयोजित प्रेस वार्ता में डीआरएम ने कहा कि जमालपुर भागलपुर के बीच थर्ड एवं फोर्थ लाइन का सेंसन प्रक्रिया पूरी हो गयाी। अब नक्शा के मुताबिक एप्रुवल लिया जाएगा। कई फेज में इस कार्य को पूरा किया जाना है। उन्होंने कहा कि जमालपुर स्टेशन की प्लेटफार्म संख्या बढ़ाने और लाइन बढ़ाने के लिए रेल कारखाना जमालपुर प्...