मुंगेर, जून 3 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। जमालपुर के गृहणियों के लिए एक अच्छी खबर है। अब ऊंची कीमत पर एलपीजी घरेलू गैस सिलेंडर की खरीदारी से इसी माह मुक्ति मिलने वाली है, वहीं एलपीजी सिलेंडर गैस की तरह आग लगने और सिलेंडर विस्फोट होने की चिंता भी खत्म हो जाएगी। इंडियन ऑयल कॉपरेशन लिमिटेड कंपनी द्वारा जिनके घरों में साल भर पहले पीएनजी (पाइप्ड नेचूरल गैस) घरेलू गैस की सुविधा बहाल करने को लेकर कनेक्शन की थी, उसकी कीचन तक गैस पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है। प्रथम चरण में कुल 2003 कनेक्शन में कंपनी ने करीब 819 कीचन तक गैस पहुंचायी है। जबकि शेष 1184 कनेक्शन वाली कीचन में जून की अंतिम सप्ताह तक गैस की सुविधा पहुंचायी जाएगी। नित्यदिन कंपनी के लोग 20 से 50 कनेक्शन वाले कीचन में गैस की सुविधाएं बहाल कर रही है। वैसे जिले भर में कपंनी का लक्ष्य है कि ...