बुलंदशहर, जनवरी 14 -- बुलंदशहर। जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जनवरी माह को भी टीकाकरण उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इससे पहले दिसंबर माह को टीकाकरण उत्सव के रूप में मनाया गया था, लेकिन उस दौरान करीब 62 प्रतिशत ही लक्ष्य पूरा हो सका था। बुधवार को सीएमओ कार्यालय सभागार में टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी एमओआईसी और एमओ के साथ प्रगति की समीक्षा करते हुए शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा गया कि टीकाकरण से छूटे एक भी बच्चे को नहीं छोड़ा जाए। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. हरेंद्र सिंह बंसल ने कहा कि नियमित और विशेष अभियान चलाकर सभी पात्र बच्चों का टीकाकरण कराया जाए। उन्होंने कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित अ...