झांसी, अक्टूबर 28 -- सोलर योजना से सस्ती बिजली के लिए सरकार देगी अनुदान दो किलोवाट पर मिलेगा 90 हजार रुपए अनुदान झांसी,संवाददाता भागते मीटर पर लगाम कसने के लिए लोग सोलर योजना की तरफ कदम बढ़ा रहे है। जनपद में दिए गए लक्ष्यों के सापेक्ष अब 12 हजार ही लक्ष्य तय करना बचा है बाकी जनपद के लोग पीएम सूर्यघर योजना से बिजली का कनेक्शन छतों पर करा चुके है। उपभोक्ताओं ने रूफटॉप सोलर पॉवर प्लांट लगवा लिया है। प्रदेश की योगी सरकार पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से अधिक से अधिक बिजली उपभोक्ताओं को लाभान्वित करने पर जोर दे रही है। इस योजना का मकसद उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराना है। योजना के अंतर्गत एक से दस किलोवाट क्षमता तक के रुफटॉप सोलर पावर प्लांट की स्थापना पर अनुदान राशि प्रदान की जाती है। झांसी जिले में अभी तक 6385 उपभोक्ता इस योज...