अमरोहा, फरवरी 17 -- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह का ब्लाक प्रमुख मीनाक्षी चौधरी के आवास पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। प्रदेशाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने और सरकार द्वारा चलाईं जा रहीं योजनाओं का लाभ अधिकाधिक पात्र लोगों को दिलाने का आह्वान किया। कहा कि विधान सभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से पार्टी की सरकार बनेगी। रविवार की शाम को नगर के मोहल्ला टीचर्स कालोनी स्थित ब्लाक प्रमुख मीनाक्षी चौधरी के आवास पर पहुंचे प्रदेशाध्यक्ष का बुके देकर स्वागत किया गया। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि देश की जनता मान व जान चुकी है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी विकास की गारंटी है। दिल्ली में हुई भाजपा की शानदार जीत इस बात का प्रमाण है। कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत...