लखीमपुरखीरी, अगस्त 25 -- लखीमपुर, संवाददाता। खीरी के गोला के जंगल के अंदर रह रहे वनटांगिया परिवारों की जिंदगी बेहतर करने की कवायद तेज हो गई है। खीरी जिले में वनटांगियों के 123 परिवारों को बाकायदा कॉलोनी बनाकर बसाने का प्लान तैयार किया गया है और जमीन भी चिह्नित हो गई है। राजस्व परिषद की मंजूरी मिलते ही बसावट की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। खीरी जिले की गोला तहसील क्षेत्र के जंगलों के अंदर वनटांगिया परिवार रहते हैं। इनके परिवारों को पक्का मकान, शौचालय व अन्य सुविधाएं देने का आदेश राज्य सरकार ने किया था। कई जिलों में वनटांगियों के गांव जंगल के बाहरी छोर पर थे तो उनकी बस्तियों को राजस्व गांवों का दर्जा मिल गया। वहीं, खीरी में वनटांगियों के गांव जमैयतपुर और पल्हनापुर जंगल के बीच हैं। इन गांवों को राजस्व ग्राम का दर्जा नहीं मिल सकता। ऐसे में वनटांग...