नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- ओडिसी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Odysse Electric Vehicles) ने अपने मॉडल की खरीद को ग्राहकों के लिए आसान बनाने के लिए एक जरूरी कदम उठाया है। दरअसल, कंपनी ने श्रीराम ग्रीन फाइनेंस लिमिटेड (Shriram Green Finance Limited) के साथ समझौता किया है। इस समझौते के साथ भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को खरीदने के लिए आसान और अफॉर्डेबल फाइनेंसिंग ऑप्शन मिलेंगे। इस साझेदारी से उन ग्राहकों को टू-व्हीलर्स खरीदने में आसान हो जाएगी जो डेली पेट्रोल के खर्च को बचाने के लिए ईवी पर शिफ्ट होने चाहते हैं। दरअसल, इस सझादेरी से देश के अंदर डेली राइडर्स, छोटे दुकानदारों, डिलीवरी एक्‍जेक्यूटिव्स और परिवारों को इलेक्ट्रिक स्कूटर्स खरीदने में सहायता मिलेगी, जिससे अधिक लोग पर्यावरण के अनुकूल, स्मार्ट और टिकाऊ मोबिलिटी की ओर बढ़ सकेंगे। इस समझौते पर कंपन...