नई दिल्ली, जनवरी 2 -- आज स्मार्टफोन सिर्फ एक डिवाइस नहीं, बल्कि हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। क्या आप जानते हैं कि आप अपने फोन को बिना छुए, सिर्फ अपनी आवाज से भी चला सकते हैं? कॉल करना हो, मेसेज भेजना हो, ऐप ओपेन करने हों या फिर फोन की सेटिंग बदलनी हो, अब ये सब केवल वॉइस कमांड से हो सकता है। वॉइस कंट्रोल से जुड़ा टेक खासतौर पर उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है जो ड्राइविंग के दौरान फोन इस्तेमाल करते हैं, जिनके हाथ बिजी रहते हैं या जिन्हें टच स्क्रीन इस्तेमाल करने में दिक्कत होती है। आइए विस्तार से समझते हैं कि आवाज से फोन कंट्रोल कैसे करें, इसके लिए कौन-से फीचर्स मौजूद हैं और कैसे इन्हें एक्टिवेट किया जा सकता है। यह भी पढ़ें- आधार-PAN लिंक की आखिरी डेट खत्म! क्या आपका PAN कार्ड कर रहा है काम? ऐसे करें चेकवॉइस कंट्रोल क्या है? वॉइस...