कटिहार, सितम्बर 19 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि अब जिले के विद्यालयों और शिक्षा कार्यालयों में पदस्थापित शिक्षक, कर्मचारी और पदाधिकारी अवकाश के लिए हाथ से लिखी हुई अर्जी नहीं दे सकेंगे। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट निर्देश जारी करते हुए कहा है कि विभिन्न प्रकार की छुट्टियों का आवेदन केवल एचआरएमएस पोर्टल के माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा। अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई विभागीय समीक्षा बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया। उसके बाद निदेशक (प्रशासन) मनोरंजन कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पंकज कुमारं को पत्र जारी कर आदेश का अनुपालन कराने को कहा है। अवकाश स्वीकृति प्रक्रिया होगा डिजिटल इस व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य अवकाश स्वीकृति प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल और पारदर्शी बनाना है। लंबे समय से शिक्षा विभाग में पा...