मुजफ्फरपुर, अगस्त 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बीआरए बिहार विवि में अब छुट्टियों के दिन भी कॉपियों का मूल्यांकन किया जाएगा। रिजल्ट समय पर जारी करने लिए परीक्षा नियंत्रक प्रो राम कुमार ने यह पहल की है। यह व्यवस्था स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा के साथ शुरू हो जाएगी। परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि सत्र 2022-25 का रिजल्ट 25 दिन में जारी कर दिया जाएगा। कॉपियों की जांच के लिए 1200 शिक्षक लगाये जाएंगे। बीआरएबीयू में अभी स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा चल रही है। परीक्षा तीन सितंबर को खत्म होगी। इसके बाद मूल्यांकन का काम शुरू होगा। दरअसल, राजभवन और शिक्षा विभाग ने बीआरएबीयू समेत सभी विश्वविद्यालयों को हर हाल में 30 दिन में रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया है। इस निर्देश के बाद विवि प्रशासन की तरफ से जारी परीक्षा कैलेंडर में भी 30 दिन में रिजल्ट...