फरीदाबाद, जून 21 -- फरीदाबाद। हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने आईटीआई में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। छात्र 27 जून तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ दाखिला प्रक्रिया पूरे कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। सीट अलाॅटमेंट सूची की पहली सूची तीन जुलाई को जारी होगी। पहले यह 30 जून को आनी थी। जबकि 11 जुलाई को दूसरी और 22 जुलाई को तीसरी सीट अलाॅटमेंट सूची जारी की जाएगी। जिले के नौ आईटीआई की 2220 सीटों पर दाखिला के लिए दोबारा शेड्यूल जारी किया गया है। आवेदन प्रक्रिया में बदलाव किए जाने से उन छात्रों को अवसर मिल गया है, जो किन्हीं कारणों से आवेदन नहीं कर पाए थे। पहली मेरिट कम सीट अलाॅटमेंट सूची जारी होने के बाद तीन से आठ जुलाई तक फिजिकल वेरीफिकेशन, फीस का भुगतान व सीट अलाॅटमेंट होगी। नौ जुलाई को खाली सीटों की...