लखनऊ, सितम्बर 11 -- प्रदेश में कक्षा नौ से कक्षा 12 तक के अधिक से अधिक छात्रों को दो अक्तूबर को छात्रवृत्ति मिले इसके लिए समय-सारिणी में संशोधन किया गया है। अब 14 सितंबर तक सभी जिलों में जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) छात्रों के आवेदन फॉर्मों का सत्यापन करेंगे और एनआईसी की ओर से इनकी स्क्रूटनी की जाएगी। समाज कल्याण विभाग की ओर से जारी किए गए निर्देशों के अनुसार जनपदीय समिति द्वारा 15 सितंबर से लेकर 20 सितंबर तक शुद्ध डाटा लॉक किया जाए। छात्रवृत्ति योजना के तहत दो अक्तूबर को अधिक से अधिक विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ मिले इसके लिए समय-सारिणी में बदलाव किया गया है। जिलों में सात सितंबर तक छात्रवृत्ति के लिए जिन छात्रों के फॉर्म अग्रसारित कर दिए गए हैं, उन्हें इसका लाभ दिलाए जाने के लिए यह कदम उठाया गया है। सभी जिलों को निर्देश दिए ग...