लखनऊ, जुलाई 9 -- आशीष त्रिवेदी, लखनऊ अब छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थियों को सिर्फ एक बार ही रजिस्ट्रेशन कराना होगा। वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) नंबर उसे आवंटित किया जाएगा। ओटीआर नंबर से ही उसकी पहचान होगी। आधार आधारित सत्यापन किया जाएगा। विद्यार्थी का नाम, पिता का नाम, लिंग और घर का पता इत्यादि जानकारी आधार के माध्यम से जुटाई जाएंगी। फिर आगे उसे किसी भी कक्षा में रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी। वहीं समाज कल्याण विभाग इस ओटीआर नंबर से किसी भी छात्र की छात्रवृत्ति की कुंडली खोल सकेगा। स्कूल व कॉलेजों का फर्जीवाड़ा भी बंद होगा। बीते वर्ष करीब 70 लाख विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया था और इसमें से 58 हजार विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी गई थी। फिलहाल, विद्यार्थियों को इस नई व्यवस्था से काफी राहत मिलेगी। अगर कोई विद्यार्थी कक्षा ...