संतकबीरनगर, जून 28 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में टीबी की दवा के प्रति रजिस्टेंस विकसित हो चुके मरीजों का इलाज में आसानी होगी। इन्हें दूसरी श्रेणी की दवा दी जाएगी और यह मरीज भी छह माह में पूरी तरह से स्वस्थ हो सकेंगे। सेमरियावां क्षेत्र में जिले के पहले मरीज की दवा गुरुवार को शुरू हुई है। वर्तमान में जिले में 117 मरीज हैं, जिन्हें एमडीआर की दवा दी जानी है। सामान्य टीबी की दवा खाने के दौरान लापरवाही बरतने पर मरीज के अंदर टीबी की दवा के प्रति रजिस्ट्रेंस विकसित हो जाता है। ऐसे मरीजों को टीबी की दवा काम नहीं करती है। इन मरीजों दूसरी दवा दी जाती है थी और नौ से 11 माह तक दवा चलाया जाता था। लंबे समय तक दवा चलने पर मरीज को उबन महसूस होने के साथ साथ शरीर में दूसरी विसंगतियां भी पैदा होती थी। अब एमडीआर के मरीजों का इलाज आसानी ...