जमशेदपुर, जून 18 -- अर्बन फार्मिंग योजना के तहत अब उद्यान विभाग लोगों की छतों और बगिचों को सजाएगा। इसके लिए लोगों को सिर्फ 25 फीसदी खर्च देना होगा। शेष 75 फीसदी राशि सरकार सब्सिडी के रूप में देगी। योजना का उद्देश्य ग्लोबल वार्मिंग की चुनौती से निपटना, पोषण सुरक्षा सुनिश्चित करना और पलायन पर अंकुश लगाना है। योजना के तहत शहरी क्षेत्रों और उनके आसपास बसे परिवारों के घरों के निकट खाली पड़ी छोटी जमीन, सरकारी परिसर (जहां स्थान उपलब्ध हो) या फिर जिनके पास बड़ी छतें हैं, वहां फूल, फल और सब्जियों के पौधे लगाए जाएंगे। गैर सरकारी भवनों या ज़मीन पर योजना का लाभ लेने के लिए लाभुक को कुल लागत की मात्र 25 प्रतिशत राशि देनी होगी, जबकि सरकारी परिसरों में यह सुविधा बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी। मौसम के अनुसार पौधे लगाने की जिम्मेदारी एक बार उद्यान विभाग...