भभुआ, नवम्बर 6 -- किसके सिर होगा जीत का ताज, 11 नवंबर को मतदाता कर देंगे फैसला शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक में मतदाता करने लगे हैं चुनाव पर चर्चा वर्ष 2025 के विस चुनाव में उम्मीदवार विस क्षेत्र प्रत्याशी रामगढ़ 06 मोहनियां 12 भभुआ 08 चैनपुर 22 कुल 48 वर्ष 2020 के विस चुनाव में उम्मीदवार विस क्षेत्र प्रत्याशी रामगढ़ 12 मोहनियां 13 भभुआ 14 चैनपुर 19 कुल 58 (पेज चार की लीड खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददा। कैमूर के चारों रामगढ़, मोहनियां, भभुआ और चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में 11 नवंबर को मतदाता होगा। चुनाव के अब चंद दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में प्रत्याशियों की हार-जीत की अटकलों पर चर्चा तेज हो गई है। ऐसी चर्चा करते शहर ही नहीं ग्रामीण बाजार में भी सुनी जा रही हैं। चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार व राजनीतिक दल अपने समर्थकों के साथ बैठक कर बूथ पर अपने पक्ष में...