फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 16 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। नई पोषाहार वितरण की व्यवस्था से गोलमाल पर अंकुश लगेगा। आंगनबाड़ी केंद्र में पोषाहार पाने वाले लाभार्थियों के लिए नई व्यवस्था की जा रही है। अब चेहरा मिलान के बाद ही पोषाहार दिया जाएगा। विभागीय स्तर से इस पर काम शुरू कर दिया गया है। पोषण ट्रैकर एप पर फोटो अपलोड करने का काम किया जाएगा। लाभार्थी के फोटो, आधार कार्ड संख्या मिलान कराने के बाद ही राशन दिया जाएगा। इस नई व्यवस्था से आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार वितरण में हो रही गड़बड़ी पर अंकुश लगेगा। जिले में 1752 आंगनबाड़ी केंद्र हैं अक्सर इन केंद्रों में पोषाहार वितरण में गड़बड़ी की शिकायतें सामने आती हैं। जनप्रतिनिधियों की ओर से भी इस व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल भी उठाते जाते रहे हैं। इसी गड़बड़ी पर अंकुश लगाने के लिए शासन स्तर से नई व्यवस्था की गई ...