धनबाद, अप्रैल 14 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद में चेन स्नैचरों को किसी का खौफ नहीं है। पहले जहां सुनसान जगहों पर चेन छिनतई की घटनाएं होती थीं, वहीं अब दिन-दिहाड़े सीसीटीवी कैमरों के सामने भी चेन स्नैचर घटना को अंजाम देकर आराम से फरार हो जा रहे हैं। शनिवार की शाम सरायढेला कुसुम विहार में बाइक पर आए दो बदमाशों ने पांच महिलाओं के साथ जा रहीं पिंकी गुप्ता नामक महिला से चेन झपट ली। सड़क पर भीड़ से बेफिक्र लुटेरे आराम से बाइक दौड़ा कर निकल गए। घटना शाम करीब सवा छह बजे की है। इस संबंध में सरायढेला थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। घटना की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने तीनों जगहों से सीसीटीवी फुटेज निकाला है। फुटेज में बाइक चालक और छिनतई करनेवाले युवक की गतिविधि को साफ तौर पर देखा जा सकता है। बाइक सवार ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि पीछे बैठे युवक गमछ...